दुनिया

फ़लस्तीन एक पूर्ण आज़ाद देश बनेगा, फ़लस्तीन-इसराईल के बीच जंगबंदी का ऐलान किसी भी पल हो जायेगा : रिपोर्ट

ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में शांति वार्ता का एक और दौर चल रहा है. इस वार्ता में प्रगति के संकेत भी मिले हैं. हमास ने जॉर्डन के प्रस्ताव को मान लिया है, उधर इस्राईल ने भी हामी भर दी है, जानकारी के मुताबिक वार्ता अपने आख़िरी दौर में है और युद्ध बंदी का ऐलान किसी भी वक़्त हो सकता है, अब इस समझौते में कोई रूकावट नज़र नहीं आ रही है

अमेरिका, रूस, चीन, सऊदी अरब, ईरान, क़तर, UAE, ओमान, फ्रांस ने इस मामले में बहुत अहम् किरदार निभाए हैं, समझौते को लेकर जो जानकारियां सामने आ रही हैं उसमे फ़िलहाल 42 दिन के लिए जंगबंदी होना तै हुआ है, इस दौरान इसराइल के जो बंधक हमास के कब्ज़े में हैं उनमे से 40 को हमास रिहा करेगा, हर रोज़ एक बंधक की रिहाई की जाएगी, बदले में इसराइल फ़लस्तीन के एक हज़ार के ज़्यादा बंदी/कैदियों को जो इसराइल की जेलों में बंद हैं को रिहा करेगा, हमास जिस वक़्त इस्राइली बंधक को रिहा करेगा उसकी सर्विलान्स किसी भी सूरत में नहीं की जाएगी ताकि इसराइल को ये जानकारी न मिल सके कि हमास कहाँ से इसराइल के बंधकों को लेकर आता है

समझौते में तै हुआ है कि ग़ज़ा में OIC देशों की शांति सेना की तैनाती की जाएगी, और इसराइल की सेना ग़ज़ा से बाहर निकलेगी, अगले मरहले में हमास के लोग हथियार डालेंगे, और फ़लस्तीन एक पूर्ण आज़ाद देश बनेगा, अमेरिका, रूस, चीन, जर्मनी, फ्रांस, UK, ऑस्ट्रेलिया समेत अरब, अफ्रीका और अमेरिका के बहुत सारे देश आज़ाद फ़लस्तीन देश को स्वीकार करेंगे

अरब के देश तबाह हुए फ़लस्तीन को मिलकर फिर से खड़ा करेंगे, इसराइल फ़लस्तीन के किसी भी लीडर को निशाना नहीं बनाएगा, जंगबंदी के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से एक भी गोली नहीं चलायी जाएगी, समझौते को लागू करवाने की ज़िम्मेदारी UN के साथ रूस और चीन की होगी

हमास के वार्ताकार क़ाहिरा में है जहां मिस्र, अमेरिका और क़तर के मध्यस्थ इसराइल की तरफ़ से दिए गए ताज़ा शांति समझौता प्रस्ताव पर हमास की प्रतिक्रिया का इंतेज़ार कर रहे हैं.

एक फ़लस्तीनी अधिकारी ने कहा है कि समझौता इस बात पर निर्भर करता है कि इसराइल ने क्या ऐसा प्रस्ताव दिया है जिसे हमास स्वीकार कर ले.

अभी ये भी स्पष्ट नहीं है कि क्या हमास अस्थायी के बजाये स्थायी संघर्ष विराम की अपनी मुख्य मांग में बदलाव करता है या नहीं.

वहीं दूसरी तरफ़ इसराइल की सरकार ये कहती रही है कि समझौता होता है या नहीं, वह रफ़ाह पर आक्रमण की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी.

इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर पर हमले की योजना बनाई है. यहां 12 लाख से अधिक ग़ज़ा वासी शरण लिए हुए हैं.

– परवेज़ ख़ान
तीसरी जंग


100K PROTESTERS TAKE TO TEL AVIV TO DEMAND HOSTAGE RELEASE AND ELECTIONS

Israelis have gathered to protest for the release of hostages and early elections hours after the Israeli government stated it would not head to Cairo for ceasefire talks due to dissatisfaction with Hamas’s assurances of an acceptable deal.

Source: Times of Israel

BREAKING – HAMAS: WE ARE READY TO RELEASE ALL OUR “HOSTAGES” FOR ALL YOUR “HOSTAGES”

Hamas reportedly has responded to the declaration made earlier by Israel that it would not head to Cairo for ceasefire deal finalizations until Hamas makes a clear commitment to release the hostage.

Hamas leader, Yahya Sinwar:

“We [Hamas] are ready to immediately seal a deal to swap all the [Israeli hostages] we are holding for all the Palestinian captives [in Israeli prisons].”

Source: Tass

World News 🌐⚡️
@ferozwala
#Breaking
Sources for #QudsNetwork: Netanyahu’s position on not sending an Israeli delegation to #Cairo & his statements about the continuation of the war cast a shadow over the atmosphere of the second day of negotiations in #Egypt & the negotiations will continue tomorrow after a difficult day for the mediators due to Netanyahu’s position.

ISRAEL SAYS NO CEASEFIRE UNTIL HAMAS SHOWS REAL COOPERATION

The Israeli government has announced it won’t head to Cairo for ceasefire talks until Hamas makes it clear they intend to release the hostages.

Senior Spokesperson of the Israeli government:

“At this stage, a delegation is not leaving for Cairo. A professional-level delegation should be sent if there is an answer from Hamas that has a horizon for negotiations and progress.

The delegation is already ready to leave and has received a mandate to promote the deal. In Israel they hope that the answer will come tonight.”

Source: Channel 13


ISRAEL MAY AGREE TO RELEASE MARWAN BARGHOUTI IN HOSTAGE DEAL

Israel has reportedly dropped its opposition to the release of Marwan Barghouti, a key figure from Fatah, as part of a potential hostage truce with Hamas.

Barghouti, who was arrested in 2002 and is serving five life sentences for his role in terror attacks during the Second Intifada, could be freed under conditions that he reside in Gaza rather than the West Bank.

This development suggests a significant shift in Israel’s stance, indicating a readiness to negotiate terms previously deemed non-negotiable in efforts to secure a truce.

Source: Times Of Israel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *