देश

बिहार में जारी सियासी अटकलों के बीच आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा….

बिहार में जारी सियासी अटकलों के बीच आरजेडी की शनिवार को बैठक हुई.

इस बैठक से बाहर निकलने के बाद आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात की.

मनोज झा ने कहा, “इस बैठक में सभी विधायक थे. बैठक में समकालीन राजनीति में जो मुद्दे चल रहे हैं, उन पर बात हुई. चाहे राष्ट्रीय मुद्दे हों या फिर राज्य के मुद्दे हों.”

वो बोले, ”इसके बाद हर पहलू पर गंभीरतापूर्वक विश्लेषण के बाद लालू जी को सब लोगों ने हाथ उठाकर अधिकृत किया कि जो भी फैसला होगा, हम आपके साथ होंगे.”

मनोज झा बोले, ”इस सरकार की नींव लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने मिलकर रखी. हम इस सरकार को गिराने की सोच भी नहीं सकते.”

दरअसल बिहार में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार सियासी पाला बदल सकते हैं और इस्तीफ़ा देने के बाद फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

हालांकि इस बारे में पुख्ता तौर पर नीतीश कुमार या बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और न ही ऐसे कयासों को ख़ारिज किया गया है.