मनोरंजन

भाग्यश्री की बेटी #avantikadassani फ़िल्म आज रिलीज़ होगी!

फिल्मों में कदम रखने से पहले अवंतिका दसानी वेब सीरीज ‘मिथ्या’ में भी काम कर चुकी है। मनोवैज्ञानिक थ्रिलर ड्रामा पर आधारित इस सीरीज में अवंतिका दसानी ने दार्जिलिंग एक स्कूल की स्टूडेंट रिया राजगुरु की भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में अवंतिका दसानी के काम की तारीफ खूब हुई थी, लेकिन इसका फायदा उन्हें कुछ खास नहीं मिला। अवंतिका कहती हैं, ‘एक सेलिब्रेटी की बेटी होना ही आपके लिए काफी नहीं है। इसे परे आपको अपनी मेहनत के दम पर पहचान बनानी पड़ती है।’ ऐसी चर्चा है कि इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी अवंतिका दसानी नजर सकती हैं।

अगर ‘यू शेप की गली’ की बात करें, तो यह एक रोमांटिक संगीतमय फिल्म है। अविनाश दास के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अवंतिका दसानी ने विवान शाह के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में अभिनेता जावेद जाफरी भी एक खास किरदार में हैं। इस फिल्म में अवंतिका दसानी शबनम नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। वह कहती हैं, ‘शबनम के किरदार के लिए पहले भी कई लड़कियां ऑडिशन दे चुकी थी। लेकिन यह किरदार मुझे मिला। अब तक तो मुझे यह बात समझ में आ चुकी है कि यहां जो भी काम मिलता है अपनी प्रतिभा के बल पर मिलता है।’

एक इंटरव्यू के दौरान अवंतिका दसानी ने इस बात का खुलासा किया था कि पहले उन्हें एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वह कहती हैं, ‘मैंने पढ़ाई के दौरान खूब मेहनत की, कॉलेज में टॉप किया। आगे की पढ़ाई के लिए लंदन गई। लेकिन, कभी भी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा। एक्टिंग में आने की प्रेरणा मेरे भाई अभिमन्यु की वजह मिली। उसका कड़ा संघर्ष मैंने देखा है। उसने बिना परिवार के सपोर्ट के अपनी एक अलग पहचान बनाई। उसकी इस बात से मुझे बहुत प्रेरणा मिली और मुझे भी लगा कि अपने मेहनत के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनानी है।’

अभिनेत्री अवंतिका दसानी कहती हैं, ‘स्टार किड्स होने का फायदा सिर्फ इतना मिलता है कि उनके अनुभव काम आते हैं। जब भी कोई प्रोजेक्ट मेरे पास आता है तो अपनी मम्मी से जरूर सलाह लेती हूं। और, उस किरदार को समझने की कोशिश करती हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है। एक्टिंग में आने से पहले ही मैंने सोच लिया था कि मुझे स्टार किड्स और नेपोटिक्स की बहस में कभी नहीं पड़ना है। क्योंकि इससे कुछ फायदा नहीं, इसमें ध्यान देने के बजाय अपने करियर पर फोकस करना है।