देश

मोदी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे

पीएम नरेंद्र मोदी 13-14 फ़रवरी के बीच यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के आधिकारिक दौरे पर जा रहे हैं.

मोदी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे और यहीं ज़ायेद स्पोर्ट्स सिटी में एक कार्यक्रम में यूएई में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे.

2015 के बाद से पीएम मोदी का यह सातवां और पिछले आठ महीनों में तीसरा दौरा है.

इस यात्रा के दौरान वो यूएई के प्रेसिडेंट शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान के साथ होने द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

प्रधानमंत्री यूएई के उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से भी मिलेंगे.

यूएई सरकार ने अबू धाबी में मंदिर बनाने के लिए 20,000 वर्ग मीटर जमीन दी थी. यूएई सरकार ने साल 2015 में उस वक़्त ये एलान किया था जब प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर वहां गए थे.

ये मंदिर क्यों होगा इतना ख़ास?

मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की ज़मीन में बना है. हाइवे से सटा अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है.

मंदिर को बनाने की मुहिम छेड़ने वाले बीआर शेट्टी हैं जो अबू धाबी के जाने-माने भारतीय कारोबारी हैं. वो ‘यूएई एक्सचेंज’ नाम की कंपनी के एमडी और सीईओ हैं.

मंदिर में कृष्ण, शिव और अयप्पा (विष्णु) की मूर्तियां होंगी. अयप्पा को विष्णु का एक अवतार बताया जाता है और दक्षिण भारत ख़ासकर केरल में इनकी पूजा होती है.

भारतीय दूतावास के आंकड़ों के मुताबिक यूएई में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते हैं जो वहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा है.