दुनिया

यूक्रेन ने रूस का सैन्य विमान मार गिराया, विमान में कुल 74 लोग सवार थे सभी की मौत!

यूक्रेन के पास रूसी सेना का विमान क्रैश, कम से कम 65 लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट

रूस का एक सैन्य विमान इल्यूशिन-76 यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.

रूस की मीडिया में रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया जा रहा है कि इस विमान में सवार कम से कम 65 लोगों की मौत हो गई है.

रिया नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने बताया कि इस विमान में यूक्रेन के आर्म्ड फ़ोर्सेज के पकड़े गए कर्मी भी थे.

क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने बताया कि उन्हें इस ‘घटना’ की जानकारी है लेकिन उन्होंने आगे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में विमान नीचे की तरफ़ गिरता हुआ दिख रहा है.

रूस के राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि क्रेमलिन को दुर्घटना की जानकारी है लेकिन उन्होंने इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया.

रूस ने यूक्रेन पर सैन्य विमान गिराने का लगाया आरोप

इस विमान में कुल 74 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई.

रूस के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन पर सैन्य विमान गिराने का आरोप लगाया है.

रूस का एक सैन्य विमान इल्यूशिन-76 यूक्रेन की सीमा से लगे बेलगोरोद क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय गर्वनर व्याचेस्लाव ग्लादकोव ने बताया कि वुमान कोरोचानस्की जिले में क्रैश हुआ.

उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर ली गई है और जांच जारी है.

इस विमान में कुल 74 लोग सवार थे और सभी की मौत हो गई.

सरकारी समाचार एजेंसी तास ने बताया कि विदेश मंत्रालय ने इसे ‘नृशंस’ बताया है. बीबीसी अभी स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं कर सकता है.

बीबीसी संवाददाता स्टीव रोज़नबर्ग ने बताया है कि इस विमान पर 65 यूक्रेन युद्धबंदी सवार थे, जिन्हें अदला-बदली के लिए ले जाया रहा था.

इस विमान पर छह क्रू मेंबर और तीन सहायक भी मौजूद थे.