दुनिया

वेस्ट बैंक की स्थिति बेहद विस्फोटक, इस्राईल चिंतित

एक इस्राईली जनरल का कहना है कि वेस्ट बैंक की स्थिति पहले इंतेफ़ाज़ा से पहले के दिनों जैसी है।

एक इस्राईली जनरल ने कहा है कि वेस्ट बैंक की वर्तमान स्थिति 1987 में पहले इंतेफ़ाज़ा के दिनों से मिलती जुलती है।

इस्राईली सेना के रिज़र्व यूनिट के जनरल और तेल अवीव विश्व विद्यालय के प्रोफ़ेसर मीख़ाईल मिलिश्तीन ने मआरियू समाचार पत्र में अपने लेख में इस्राई” की आंतरिक सुरक्षा संस्था के प्रमुख को फ़िलिस्तीनियों के साथ सशस्त्र झड़पों के जारी रहने की बाबत सचेत किया है।

उन्होंने पहले इंतेफ़ाज़ा की 35वीं वर्षगांठ के अवसर पर लिखा कि उस समय बहुत से इस्राईलियों ने दावा किया था कि फ़िलिस्तीनियों का ग़ुस्सा और बग़ावत जल्द ही कम हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कुछ ही दिनों बाद झड़पें वेस्ट बैंक और बैतुल मुक़द्दस तक फैल गयीं और ओसलो समझौते तक जारी रहीं।

इस्राईल के इस सैन्य जनरल ने यह भी लिखा कि पहला इंतेफ़ाज़ा अधिकृत धरती के फ़िलिस्तीनी निवासियों के साथ इस्राईल का पहला टकराव था और उस समय तक उनका ग्रीन लाइन सीमा के दूसरी ओर से बहुत कम ही संपर्क था।

इस्राईली जनरल का कहना था कि पहले इंतेफ़ाज़ा ने फ़िलिस्तीनियों पर गहरा असर डाला। यह फ़िलिस्तीनी क्षेतर् का पहला आंतरिक विवाद था।