उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहानपुर, खुदागंज के ऑस्कर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा फल का वितरण : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट!

Yogesh Bajpai
==============
, शाहजहानपुर,,खुदागंज के ऑस्कर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षा फल का वितरण।
डायरेक्टर सचिन बाथम, व अतिथियो ने बच्चों को मेडल पहनाकर उपाधि देकर सम्मानित किया।


खुदागंज में स्थित ऑस्कर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में बीते दिन शनिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह रखा गया।
जहां बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला क्योंकि उन्हें साल भर की हुई मेहनत का आज परीक्षा फल मिलने वाला था। कार्यक्रम की शुरुआत (पूर्व चेयरमैन) सुधीर सिंह व (प्रधान) सेठ पाल सिंह द्वारा सरस्वती मां के सामने दीपक जलाकर की। इसके बाद बच्चों का परिणाम घोषित किया‌ गया।

स्कूल डायरेक्टर सचिन बाथम ने संबोधित होते हुए कहा कि आपका स्कूल अब और भी अच्छे रूप में आपके सामने आएगा नया मैनेजमेंट इस स्कूल को और अच्छी तरीके से चलाएगा और सभी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराएगा । इसके उपरांत परीक्षा फल सुनाया गया जिसमें अरहान, तेज प्रताप, संदीप, अंश प्रताप सिंह, प्रभाश, आराध्या, ओवैस आलम, अतेंद्र सिंह, सहज प्रीत कौर, अना फातिमा, अरनव जैन प्रथम स्थान पर रहे। अनाविया, गुरुकम, अंकुर, आदित्य प्रताप सिंह, सिद्धियां, आकर्षण, आकृति सिंह, अंशी सिंह, अभिषेक सिंह, उज्जवल गुप्ता, शुभ अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे। राधिका दिलीप कुमार, अक्षत, अयत बी, मनकीरत, आराध्या युवराज सिंह, कुशल सिंह, रिया सिंह,निधि, उदय प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया था जिसमें अर्जुन रस्तोगी, आयुष रस्तोगी, अरबिया, सुनील रस्तोगी, अना फातिमा, अक्षिता, अरनव, अभिषेक, अक्षरा, गुरु नंदन उदय, हर्षित, रिया, मानस छात्रों को मोमेंटो सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
मंच का संचालन अवनीश कुमार सिंह यामीन हुसैन ने किया।


अंत में प्रधानाचार्या शैल सक्सेना ने सभी अतिथिगण व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चे और भी बेहतर प्रयास करें जिससे अपने माता -पिता का और स्कूल का नाम रोशन करें।उप प्रधानाचार्य जि़या खान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

मौके पर किड्स जोन स्कूल की प्रधानाचार्य मंतशा सिद्दीकी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी । मौके पर शशांक सिंह, गुलअफशा, ऋतु जैन, प्रेरणा जैन, यामीन हुसैन, फरमान खान, संतोष तोमर, पप्पी शर्मा, प्रीति गुप्ता, आरती वर्मा, ज्योति मिश्रा, राहुल सिंह, नीरज भारती, नीरज गंगवार आदि शिक्षिक मोजूद रहे।