दुनिया

स्पेन : अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत, 15 लोग लापता!

स्पेन के वैलेंसिया शहर में दो ज्वाइंट अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई है.

इसके अलावा 15 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

इमरजेंसी सेवा ने बताया कि कैंपानार में 14 माले की रिहायशी इमारत में आग लगी और जल्द ही यह इमारत के दोनों ब्लॉक में फैल गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकलकर्मियों ने लोगों को बालकनी से सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की.

अख़बार अल पाइस ने इमारत के मैनेजर के हवाले से कहा कि इस इमारत में 138 फ़्लैट थे और इसमें 450 लोग रह रहे थे.

इस घटना में छह बचाव कर्मी और एक बच्चे समेत 15 लोग घायल हुए हैं, हालांकि वो ख़तरे के बाहर हैं.

वैलेंसिया मेयर मैरिया जोसे कैटाला ने कहा कि बचावकर्मी अभी भी करीब 15 लोगों को तलाश रहे हैं. हालांकि सरकार के स्थानीय अधिकारियों ने यह संख्या 14 बताई है.

आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों की 20 टीमों को लगाया गया, लेकिन तेज़ हवाओं के कारण राहत का काम प्रभावित हुआ.

स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं.