उत्तर प्रदेश राज्य

आगरा : एत्मादपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला मनी में चौमुखी विकास की खुली पोल, चारों तरफ़ पानी ही पानी !!वीडियो!! : राहुल अग्रवाल की रिपोर्ट

Rahul Agarwal

=============
बिग ब्रेकिंग अपडेट
एत्मादपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत नगला मनी में चौमुखी विकास की खुली पोल चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दिया
जनप्रतिनिधियों की घोर लापरवाही के कारण गांव की गलियों की नाली चौक हो जाने के कारण पानी घरों के अंदर तक पहुंचा
काम बोलता है और दिखाई भी देता है मूसलाधार बारिश होने से गांव नगला मनी जलमग्न और जीवन अस्त-व्यस्त

एत्मादपुर क्षेत्र में अब बारिश का कहर दिखाई देने लगा है एत्मादपुर में 24 घंटे से अधिक समय होने लगा है वारिस थमने का नाम नहीं ले रही है लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनता का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है गांव की गलियां भी चौक हो गई है गांव की गलियों की बात करें या फिर सड़कों की हर जगह पानी का जलजला दिखाई दे रहा है अब गांव के लोग लगातार बारिश होने के कारण परेशानी में दिखाई दे रहे हैं वही इस बारिश ने विकाश की पोल खोल कर रख दी है लगातार हो रही बारिश ने
दावों की तो कलहई खोल ही दी है साथ ही जो सरकार के करोड़ रुपए विकास पर लगे हैं उस पर भी अब प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे हैं

ग्राम पंचायत नगला मनी में एक ऐसा भी खरंजा है जो विगत पिछले वर्षों से खंडर पड़ा हुआ है जबकि ग्राम पंचायत नगला मनी के तीनों गांव की आम जनता वहां पर राशन दुकान पर राशन लेने के लिए जाती है और बारिश हो जाने के कारण वहां पर भारी तादाद में पानी भर जाता है जिसके कारण आम जनता उठाती है भारी परेशानियां
इसी बस्ती के साथ 7 से 8 परिवार ऐसे भी हैं जिनके खरंजा में नालियां न होने के कारण और खुले खरंजो के ऊपर चलता है पानी और सड़कों पर भी\