खेल

किंग विराट कोहली ने विश्व कप के सेमीफ़ाइनल में नूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ खेलते हुए अपने कैरियर का 50वा 100 बनाया!

सचिन तेंदुलकर ने 50वां वनडे शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली की जमकर तारीफ की है.

सेमीफ़ाइनल मैच देखने आए इंग्लैंड के फुटबॉल सुपरस्टार डेविड बेकहम ने भी विराट कोहली की तारीफ की है.

सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 50 शतक पूरे करने को ‘अविश्वसनीय’ बताया है.

भारतीय पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा, “हम सभी को उन पर गर्व है. उनका करियर अविश्वसनीय रहा है.”

सचिन तेंदुलकर ने उस दौर को भी याद किया जब विराट कोहली पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बने थे.

सचिन तेंदुलकर ने कहा, “बाकी खिलाड़ियों ने उनके साथ प्रैंक (मज़ाक) किया और कहा कि आप इनके (सचिन तेंदुलकर के) पैर छुओ ये आपके करियर के लिए अच्छा होगा. इस पर मैं हंस रहा था.”

‘और आज उनका करियर जिस मुक़ाम पर है उसे देखकर हम सभी को उन पर गर्व है.’

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद डेविड बेकहम ने भी विराट कोहली की तारीफ की.

बेकहम ने कहा कि वो पहली बार भारत आए हैं और उनके लिए इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता था.

उन्होंने कहा,”ये दिवाली का मौका है और विराट कोहली जैसा खेले वो अविश्वसनीय था”

बेकहम सचिन तेंदुलकर के साथ बैठकर मैच देख रहे थे. वो दोनों यूनिसेफ़ के ब्रांड एंबेसडर हैं.

 

किंग विराट कोहली ने विश्व कप के सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड के ख़िलाफ़ खेलते हुए अपने कैरियर का 50वा 100 बनाया, कोहली ने तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, किंग कोहली ने ये उपलब्धि सिर्फ़ 280वे मैच में हासिल की है जबकि तेंदुलकर ने 49 शतक 478 पारियों में बनाये थे