देश

तालिबान का उपचार बजरंग बली की गदा है, ग़ज़ा में इसराइल तालिबानी मानसिकता को कुचलने का काम कर रहा है सटीक. एक दम निशाना मार मार के : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अराजकता और आतंकवाद सभ्य समाज के लिए ‘सबसे बड़ा कलंक’ है.

राजस्थान के अलवर की एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने इसराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, “तालिबान का उपचार तो बजरंग बली की गदा ही है. देख रहे हैं इस समय ग़ज़ा में इसराइल तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है. सटीक. एक दम निशाना मार मार के.”

गहलोत सरकार को घेरा

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अराजकता और गुंडागर्दी या आतंकवाद सभ्य समाज के लिए सबसे बड़ा कलंक है. गुंडागर्दी और अराजकता के साथ वोट बैंक की राजनीति जुड़ जाती है तो एक ग़रीब, एक निरीह, एक महिला, एक व्यापारी और पूरा सभ्य समाज उसकी चपेट में आता है.”

योगी आदित्यनाथ ने क़ानून व्यवस्था के मामले में अपनी सरकार का ज़िक्र करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी.