दुनिया

नेतनयाहू ने बनाई अबतक की सबसे कट्टरपंथी सरकार, संसद के भीतर और बाहर कड़ा विरोध शुरू!

नेतनयाहू की सरकार बनते ही ज़ायोनी शासन की संसद के भीतर और बाहर इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है।

ज़ायोनी शासन के हज़ारों लोगों ने गुरूवार को क्नैसेट के बाहर एकत्रित होकर नेतनयाहू के विरुद्ध नारे लगाए। यह लोग नेतनयाहू को झूठा और भ्रष्ट बता रहे थे। ज़ायोनी शासन की संसद के बाहर नेतनयाहू के विरोधी बैनर लिए हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि अवैध ज़ायोनी शासन की यह अबतक की सबसे कट्टरपंथी गठबंधन सरकार है। नेतनयाहू पर भ्रष्टाचार के आरोप पहले ही लग चुके हैं। अब जिन दलों के साथ गठबंधन करके उन्होंने सरकार बनाई है उनपर भी भ्रष्टाचार, जातिवाद और आतंकी कार्यवाहियां करने के आरोप हैं।

जानकारों का कहना है कि नेतनयाहू के नए अतिवादी गठबंधन के कारण आंतरिक और बाहरी संकट पैदा हो सकते हैं। इस बात की भी संभावना पाई जाती है कि नया गठबंधन फ़िलिस्तीनियों के बारे में कोई अतिवादी फैसला करे क्योंकि नेतनयाहू के गठबंधन में शामिल धार्मिक गुट फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध कठोर नीतियां बनाए जाने के इच्छुक हैं। नेतनयाहू के गठबंधन में सम्मिलित कुछ धार्मिक गुट तो फ़िलिस्तीनियों को ही सहन करने के लिए तैयार नहीं हैं।