देश

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने गोवा आयेंगे!


पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइज़ेशन यानी एससीओ की बैठक में हिस्सा लेने गोवा आ रहे हैं.

एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक 4 और 5 मई को होगी.

BBC News Hindi
@BBCHindi
‘पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी शंघाई कॉपरेशन काउंसिल के विदेश मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे, जो भारत के गोवा में आयोजित होगी’
भारत आएंगे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ बलोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी 4 और 5 मई को होने वाली एससीओ की बैठक में शामिल होने गोवा जाएँगे. वो भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के न्योते पर भारत जा रहे हैं. विदेश मंत्री का ये दौरा हमारी एससीओ चार्टर के प्रति प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में हमारी महत्ता को दिखाता है.”

इस साल जनवरी में भारत सरकार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री भुट्टो को एससीओ में शामिल होने के लिए न्योता दिया था.

एससीओ का गठन साल 2001 में किया गया था. ये एक राजनीतिक, आर्थिक और सैन्य संगठन है जिसका लक्ष्य इस क्षेत्र में शांति, सुरक्षा तथा स्थिरता बनाए रखना है.

इस संगठन को पश्चिमी देशों के संगठन नेटो की तर्ज़ पर शुरू किया गया. भारत, पाकिस्तान, कज़ाखस्तान, चीन, किर्गिज़स्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज़्बेकिस्तान इसके सदस्य हैं.

ANI_HindiNews
@AHindinews
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी 4 और 5 मई को गोवा में आयोजित होने वाले विदेश मंत्रियों की शंघाई सहयोग परिषद में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे: विदेश मंत्रालय, पाकिस्तान