दुनिया

पिछले दो दशक से इस्राईली जेल में बंद फ़िलिस्तीनी नेल्सन मंडेला ”मरवान बरग़ूसी” की रिहाई की हमास ने रखी शर्त

हमास ने ग़ज़ा युद्ध विराम के लिए होने वाली वार्ता के दौरान, इस्राईली जेल में बंद फ़िलिस्तीनी नेता मरवान बरग़ूसी को रिहा करने की भी शर्त रखी है।

कुछ फ़िलिस्तीनी उन्हें फ़िलिस्तीनी नेल्सन मंडेला के रूप में देखते हैं और उनका मानना है कि वह भविष्य में फ़िलिस्तीनियों का नेतृत्व करने की योग्यता रखते हैं। इस्राईल की जेलों में क़ैद फ़िलिस्तीनी क़ैदियों में वह सबसे हाई प्रोफ़ाइल क़ैदी माने जाते हैं।

अब हमास और ज़ायोनी शासन के बीच युद्ध विराम के लिए होने वाली वार्ता में बरग़ूसी को आज़ाद किए जाने की भी शर्त रखी गई है। हमास नेताओं ने ग़ज़ा में लड़ाई को समाप्त करने के लिए किसी भी समझौते के हिस्से के रूप में बरग़ूसी को रिहा करने की मांग रखी है।

बरग़ूसी दो दशक से अधिक समय सलाख़ों के पीछे बिताने के बाद भी फ़िलिस्तीनी राजनीति के केंद्र में हैं।

हमास के वरिष्ठ अधिकारी ओसामा हमदान ने बरग़ूसी की रिहाई का आह्वान किया है।

फ़िलिस्तीनियों के लिए ज़ायोनी जेलों में बंद अपने प्रियजनों की दुर्दशा बेहद भावनात्मक है। फ़िलिस्तीनी व्यापक रूप से उन्हें इस्राईली क़ब्ज़े के ख़िलाफ़ लड़ने वाले नायक के रूप में देखते हैं