देश

राहुल गांधी बीजेपी सरकार के अत्याचारों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ न्याय यात्रा’ विपरीत हालात में कर रहे हैं ताकि देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाया जा सके. अगर ये संघर्ष नाकाम हुआ तो मोदी सरकार के शासन में लोगों को काफी तकलीफें झेलनी होंगी.

खड़गे ने कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को इस बात के लिए शुक्रिया अदा किया कि यात्रा निकालने का उनका फैसला पार्टी के किसी नेता की ओर से उठाया गया अब तक का सबसे बड़ा कदम है.

उन्होने कहा कि राहुल युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए न्याय मांग रहे हैं. विपरीत हालातों और ठंड के बावजूद वह इस यात्रा को निकाल रहे हैं. वो बीजेपी सरकार के अत्याचारों के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.

Congress
@INCIndia
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री
@kharge
ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित ‘न्याय संकल्प सम्मेलन’ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

हमें पूरे जोश और उत्साह के साथ काम करना है, जन-जन तक कांग्रेस का संदेश पहुंचाना है।

अपनी पूरी शक्ति के साथ तानाशाही ताकतों को हराकर, केंद्र में कांग्रेस की जनहितैषी सरकार बनानी है।

पूर्वी दिल्ली में ‘न्याय संकल्प सम्मेलन’ में खड़गे ने लोगों से कहा, ”अगर आप कांग्रेस को समर्थन देने में नाकाम रहते हैं तो आप मोदी के गुलाम बन जाएंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमले करते हुए खड़गे ने कहा कि उन्होंने युवाओं को रोजगार देने और काला धन विदेश से वापस लेने का वादा किया था.

उन्होंने कहा कि मोदी आजकल अपनी गारंटी दे रहे हैं. मोदी की गारंटी क्या है? यही कि वादा न पूरा हो.