दुनिया

सऊदी अरब में ऑनलाइन मज़ाक़ उड़ाने या भावनाएँ भड़काने पर मिलेगी कड़ी सज़ा-मोहम्मद बिन सलमान ने किया ऐलान, देखिए

नई दिल्ली: सऊदी अरब में अब अगर कोई शख्स व्यंग्य के बहाने किसी का मजाक उड़ायेगा या किसी की भावना को ठेस पहुंचाता है तो उसे सजा हो सकती है। सऊदी अरब की सरकार ने कहा है कि ऑनलाइन व्यंग्य के जरिए पब्लिक ऑर्डर को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को सजा मिलेगी।

इसके लिए आरोपी को जुर्माने के साथ-साथ 5 साल तक की जेल भी होगी है। राज्य के शक्तिशाली क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को जून 2017 में नियुक्ति के बाद से मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनीतिक असंतुष्टों के निशाना बनाने के आरोप में कई बार राइट्स ग्रुप उनकी आलोचना कर चुके हैं।

सऊदी अरब के मुताबिक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तेजित करने वाले कंटेंट बनाने और फैलाने वाले, किसी का मजाक बनाना, पब्लिक ऑर्डर को नुकसान पहुंचाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में 8,00,000 डॉलर का जुर्माना और 5 साल की सजा हो सकती है।

मंगलवार को सऊदी अरब के सरकारी अभियोजक ने यह भी घोषणा की कि वह पिछले साल 20 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार एक प्रमुख इस्लामवादी मौलवी शेख सलमान अल-अवदा के खिलाफ मामले में मौत की सजा मांग की थी।