देश

BREAKING ; अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी का बयान आया, जर्मनी ने कहा-”हमने इस मामले पर संज्ञान लिया है”

DW Hindi

@dw_hindi
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले पर जर्मन विदेश मंत्रालय का बयान आया है. जर्मन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हमने इस मामले पर संज्ञान लिया है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हमारा मानना है और हम उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक सिद्धांतों के मानक इस मामले में भी लागू होंगे. हर किसी अभियुक्त की तरह श्री केजरीवाल को भी एक निष्पक्ष और पक्षपातहीन मुकदमे का हक है. इसमें यह भी शामिल है कि वह बिना बाधा के तमाम कानूनी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकें. सजा मिलने तक बेकसूर माना जाना कानून सम्मत शासन का मूल तत्व है और उन पर भी यह लागू होना चाहिए.”