देश

‘मुझे उम्मीद है की भाजपा गुजरात में बुरी तरह हारेगी’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में हो रहे मतदान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भाजपा गुजरात में बुरी तरह हारेगी.’

Gujarat Assembly Election 2022 : यूपी में मैनपुरी (Mainpuri), रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) गठबंधन के बीच सीधा मुकाबाला है. वहीं यूपी उपचुनावों के साथ गुजरात में भी विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) हो रहा है. गुजरात चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गुजरात विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया मैनपुरी में आई. सपा प्रमुख जब अपना वोट डालकर बाहर निकले तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान गुजरात चुनाव पर उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि बीजेपी गुजरात में बुरी तरह हारेगी.”

सपा की अच्छी जीत होगी

मतदान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी की अच्छी जीत होगी. 2024 की भी शुरूआत होगी लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि नेताजी इस क्षेत्र में काम करते रहे हैं. यह नेताजी का क्षेत्र रहा है, नेताजी को याद करके लोग मतदान करने पहुंच रहे हैं.”

जबकि वोट डाले के बाद सपा प्रमुख ने कहा, “जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है प्रशासन किसके आदेश पर काम कर रहा है. फिल्मी अंदाज में नॉमिनेशन के दिन गाड़ियां रोकी गई. सपा को वोट ना पड़ने दिया जाए, पुलिस को ये कहा गया है. वोट ना पड़ने के सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. पुलिस हर चौराहे पर बड़ी संख्या में खड़ी है, सभाओं में लोगों को नहीं आने देने में लगी है.”

बता दें कि अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव के लिए वोट किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत की.