देश

पाकिस्तान ने अमेरिका से भारत की शिकायत की!

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिका से शिकायत की है कि उसका विदेश मंत्रालय भारत के मुकाबले उसके साथ भेदभाव कर रहा है.

पाकिस्तान का आरोप है कि धार्मिक आज़ादी के उल्लंघन के मामले में ‘भारत सबसे आगे है’ लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी लिस्ट में उसका ज़िक्र नहीं किया गया है.

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उनका देश बहुलतावादी है और यहां अंतरधार्मिक मेलजोल की मज़बूत परंपरा है. पाकिस्तान ने अपने संविधान के अनुरूप धार्मिक आज़ादी बढ़ाने और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए कई उपाय किए हैं.

बयान में कहा गया है, “अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान को ‘कंट्री ऑफ़ पर्टिकुलर कंसर्न’ बताए जाने को हम ख़ारिज करते हैं.”