दुनिया

फिलीपींस में बड़ा हादसा : नाव पलटने से 33 लोगों की हुई मौत,लापता लोगों की तलाश जारी!

फिलीपींस की राजधानी मनीला के पास एक झील में एक छोटी नाव के पलट जाने से लगभग 33 लोगों की मारे जाने की आशंका है। फिलीपीन तट रक्षक ने कहा कि तेज़ हवा की वजह से मोटर से चल रही नाव पलट गई।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, फिलीपींस की राजधानी मनीला के दक्षिणपूर्व में स्थित लगुना झील में एक यात्री नाव तेज़ हवाओं के कारण पलट गई। इस घटना के नतीजे में कम से कम 33 लोगों के हताहत होने की सूचना सामने आ रही है। जबकि 40 अन्य को बचा लिया गया है। बचाव अभियान फिलहाल जारी है। हालांकि नौका में सवार लोगों की कुल संख्या की अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

फिलीपींस तट रक्षक दल के अनुसार, बिनंगोनन शहर के कलिनावन गांव से लगभग 46 मीटर दूर यह हादसा तब हुआ जब तेज़ हवा से घबराकर नाव में सवार यात्री उसमें एक तरफ चले गए, जिससे वह असंतुलित होकर पलट गई। रिजल प्रांत की पुलिस ने बताया कि उन्होंने तट रक्षक बल और अन्य स्थानीय अधिकारियों की मदद से तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया और कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया जबकि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।