देश

स्वर्णकार समाज हुआ एक जुट, 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन, 400 किमी गौरव #यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन !वीडियो!: राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से,

स्वर्णकार समाज हुआ एक जुट, 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सोपेगे ज्ञापन, 400 किलो मीटर गौरव यात्रा को मिल रहा भारी समर्थन, राजस्थान के स्वर्णकार समाज के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है कि आज दिनांक 6 दिसंबर 2022 सायंकाल श्रीमान प्रमोद जी के सानिध्य में पैदल गौरव यात्रा रींगस पहुंचने पर रींगस स्वर्णकार समाज बंधुओं द्वारा एवं श्रीमाधोपुर स्वर्णकार समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया l

स्वागत की कड़ी में पैदल गौरव यात्रा की अगवानी के लिए जयपुर से श्रीमान त्रिलोक चंद जी कड़ेल एवं घनश्याम लावट उपस्थित हुए l

पैदल यात्रा पहुंचने के बाद भव्य स्वागत के बाद एक अहम बैठक आहूत की गई, जिसमें रींगस स्वर्णकार समाज बंधु एवं श्रीमाधोपुर स्वर्णकार समाज के सैकड़ों समाज बंधुओं ने बहुत ही जोश के साथ विचार रखें एवं भाई प्रमोद जी के द्वारा जो शांतिप्रिय तरीके से स्वर्णकार समाज की एकमात्र विशेष मांग सुनार समाज कल्याण बोर्ड का गठन पर जी जान से साथ देने के लिए दोनों क्षेत्र के समाज बंधुओं ने आश्वासन दिया l

 

उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अगर यदि समाज को विधानसभा के घेराव की भी आवश्यकता हुई तो हम तन मन धन से तैयार हैं l

अगर प्रदेश सरकार द्वारा सुनार समाज कल्याण बोर्ड गठन का निर्णय अति शीघ्र नहीं लिया गया, तो शीघ्र ही अगली कड़ी में विधानसभा पर स्वर्णकार समाज राजस्थान द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा l

पैदल गौरव यात्रा कल दिनांक 7 दिसंबर 2022 को रींगस से प्रातः 11:00 बजे प्रस्थान करेगी , जोकि चोमू, हरमाड़ा होते हुए 10 दिसंबर 2022 को दोपहर में स्वर्णकार सेवा सदन आरपीए रोड पहुंचेगी l एवं स्वर्णकार सेवा सदन में दोपहर बाद समाज द्वारा एक कोर कमेटी की बैठक कर दिनांक 11 दिसंबर 2022 की संघर्ष रैली जोकि मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेगी , उसकी व्यूह रचना तैयार की जाएगी l

 

अतः प्रदेश के समस्त स्वर्णकार बंधुओं से निवेदन है की सुनार समाज कल्याण बोर्ड बनाने के लिए अपनी एकजुटता प्रदर्शित करते हुए , हजारों की संख्या में प्रदेश के स्वर्णकार समाज बंधु, स्वर्णकार सेवा सदन, आरपीए रोड, पानी पेच पहुंचने का कष्ट करें l ताकि जो वर्षों से स्वर्णकार समाज द्वारा सुनार समाज कल्याण बोर्ड बनाने की मांग, प्रदेश सरकार को रखते आए हैं l उस पर ठोस निर्णय निकल सके l धन्यवाद l


आपका अपना घनश्याम लावट। ये पोस्ट ejg द्वारा अग्रप्रेषित🙏🏻 महोदय,
‘’ सुनार कला बोर्ड’’ गठन का मुद्दा समस्त स्वर्णकार समाज के हितकर है।इस हेतु अग्रणी सभी संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दिनांक 11-12-2022 को मा. मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रस्तुत करने का कार्यक्रम निर्धारित है। ईसी क्रम में हमारे समाज बन्धु भाई श्री प्रमोद जी के नेतृत्व में हनुमानगढ़ से जयपुर

‘’ गौरव यात्रा ‘’ 10 दिसम्बर को स्वर्णकार सेवा सदन पानीपेच जयपुर पहुँच रही है। श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार सभा जयपुर की ओर से गौरव यात्रा का पूर्ण समर्थन व स्वागत है।

 


जयपुर के समस्त संगठनों व समाजबन्धुओ से अपील है कि दिनांक 10 व 11 दिसम्बर को स्वर्णकार सेवा सदन पहुँच कर कार्यक्रम सफल को बनावें। जय संगठन ।
रामकृष्ण बेवाल*
सभाध्यक्ष
कमल जमवाल
उपाध्यक्ष
राधागोविन्द सोनी आसट
महामन्त्री
राजेश सोनी कुलथिया
प्रचार मंत्री
एवं समस्त कार्यकारिणी
श्री मैढ क्षत्रीय स्वर्णकार सभा(रजि) जयपुर