देश

प्लास्टिक मुक्त #कुशलगढ़ बनाने के लिए रैली निकाली गयी !तस्वीरें!: #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

धर्मेंद्र सोनी: कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिन पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक मुक्त कुशलगढ़ बनाने की दिशा में पहल करते हुए रैली निकाली गयी। प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार देपन ने स्वयंसेवकों की रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय मुख्य द्वार से बाजार होते हुए मार्ग में प्लास्टिक हटाओं धरती बचाओं के नारे लगाते हुए साफ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया ।प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरनाक हैं , प्लास्टिक का प्रतिबंध कर इसके विकल्प के रुप में कपड़े से बने बैग का उपयोग करना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी श्री मोहित चुहाडिया एवं श्री कन्हैयालाल खाँट के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के उद्यान सहित सम्पूर्ण परिसर में श्रमदान करते हुए कंटीली झाड़ियों को काट कर साफ सफाई की। स्वयंसेवकों में श्रमदान, सम्प्रेषण, आत्मविश्वास, अनुशासन आदि सद्गुणों को विसकित कर सर्वांगीण विकास करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य हैं।
प्राचार्य
स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ ।