दुनिया

सूडान : भारी वर्षा और बाढ़ से 83 लोग मारे गये जबकि 18 हज़ार से अधिक मकान पूरी तरह ध्वस्त : वीडियो और तस्वीरें

सूडान के अधिकारियों ने एलान किया है कि भारी वर्षा और बाढ़ आ जाने के कारण इस देश में 83 लोग मारे गये।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सूडानी अधिकारियों ने घोषणा की है कि गत जून से अब तक बाढ़ में 83 लोगों की जान जा चुकी है। इस रिपोर्ट के आधार पर भारी वर्षा और उसके नतीजे में आने वाली बाढ़ के कारण 18 हज़ार 235 आवासी मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गये और 25 हज़ार 658 आवासीय मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है।

सूडानी मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बाढ़ के कारण इस देश के 6 प्रांतों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी थी। राष्ट्रसंघ ने इससे पहले एलान किया था कि बाढ़ के कारण 25 हज़ार लोगों को क्षति उठानी पड़ी है और उनमें से ढ़ाई हज़ार बेघर हो गये हैं।

ज्ञात रहे कि सूडान में प्रतिवर्ष जून से लेकर अक्तूबर महीने तक बरसात का मौसम रहता है जिसमें बाढ़ भी आ जाती है।


AFP News Agency
@AFP

🇸🇩 In the Sudanese village of #Makaylab, Mohamed Tigani picked through the pile of rubble that was once his mud-brick home, after torrential rains sparked heavy floods that swept it away.

Sudan is drowning.. Dozens of dead, a health disaster on the horizon, and a warning of new floods